नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी जहां भी जाते हैं वहां पर हिन्दी मंे ही भाषण देते हैं। वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिन्दी का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। आगामी 4 से 6 जुलाई के बीच पीएम इजराइल की यात्रा पर रहेंगंे। यह पहला अवसर है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री इज़राइल यात्रा पर जा रहा है। उनकी यात्रा से पहले ही वहां पर उनके स्वागत की जोर-षोर से तैयारी हो रही हैं। इजराइली दूतावास की ओर से ट्विट पर एक विडियो जारी किया गया है जिसमंे वहां के नागरिकांे के द्वारा हिन्दी मंे मोदी का स्वागत करते हुऐ दिखाया गया है।
मोदी इस यात्रा के दौरान हैफा भी जाएंगे। जहां पर षहीद भारतीय सैनिकांे को श्रृद्धांजलि देंगे। उल्लेखनिये है कि भारतीय सैनिकांे ने ब्रिटिष सेना की ओर से लड़ते हुए हैफा को आजाद कराया था। आधुनिक इजराइल को बनाने मंे भारतीय सैनिकांे का बहुत बड़ा योगदान है।
Check Also
सचिन तेंदुलकर ने रणथम्भौर में देखी बाघिन
Share this on WhatsAppतानिया शर्मा भारत रत्न सचिन तेंदुलकर बुधवार को लगातार दूसरे दिन रणथम्भौर …