जयपुर 22 दिसम्बर। संेटा क्लोज खुशियों का दूसरा नाम है और हमारे जीवन में खुशियों की प्रतिनिधि है महिलाएं, इसलिए महिलाएं ही असली संेटा क्लोज हैं। इसी विचार को ध्यान में रखते हुए विद्याधर नगर स्थित बियानी गर्ल्स कॉलेज की ओर से देश की पहली वूमेन संेटा रन मैराथन शनिवार को सुबह साढे सात बजे से आयोजित की जाएगी। कॉलेज के एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. संजय बियानी ने बताया कि एयू बैंक जयपुर मैराथन और अल्लादीन आई टी कम्पनी व कॉलेज की एनएसएस विंग की ओर से आयोजित वूमेन संेटा रन में कॉलेज की छात्राओं व स्टॉफ मेम्बर्स सहित शहर की लगभग 3000 गर्ल्स सेंटा क्लोज की कैप लगाकर भाग लेंगी। यह रन बियानी गर्ल्स कॉलेज से शुरू होकर चौूमं पुलिया होती हुई बियानी गर्ल्स कॉलेज वापिस लौटेगी।
Check Also
INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी
लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …