जयपुर 22 दिसम्बर। संेटा क्लोज खुशियों का दूसरा नाम है और हमारे जीवन में खुशियों की प्रतिनिधि है महिलाएं, इसलिए महिलाएं ही असली संेटा क्लोज हैं। इसी विचार को ध्यान में रखते हुए विद्याधर नगर स्थित बियानी गर्ल्स कॉलेज की ओर से देश की पहली वूमेन संेटा रन मैराथन शनिवार को सुबह साढे सात बजे से आयोजित की जाएगी। कॉलेज के एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. संजय बियानी ने बताया कि एयू बैंक जयपुर मैराथन और अल्लादीन आई टी कम्पनी व कॉलेज की एनएसएस विंग की ओर से आयोजित वूमेन संेटा रन में कॉलेज की छात्राओं व स्टॉफ मेम्बर्स सहित शहर की लगभग 3000 गर्ल्स सेंटा क्लोज की कैप लगाकर भाग लेंगी। यह रन बियानी गर्ल्स कॉलेज से शुरू होकर चौूमं पुलिया होती हुई बियानी गर्ल्स कॉलेज वापिस लौटेगी।
Check Also
दूसरे सेमीफाइनल में आज भारत बनाम इंग्लैंड
Share this on WhatsAppतानिया शर्मा टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में आज भारत …