बर्फीली हवाओ ने मैदानी इलाको में बढ़ाई गलन

जयपुर। कश्मीर व् हिमाचल की वादियों से चल रही बर्फीली हवाओ के कारण मैदानी क्षेत्रो में अचानक सर्दी गई है। चूरू में रात का पारा तेजी से लुढ़क कर एक डिग्री सेल्शियस पर आ गया है। राजधानी में रात का पारा 7.7 डिग्री रहा। दिन में धुप खिलने से राहत रही,लेकिन सर्द हवा के कारण शाम होते ही ठिठुरन बढ़ गई। माउंटआबू में तापमान 2 डिग्री पहुँच गया है।

Check Also

INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …