Home / Education / हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में पीएम मोदी करेंगे शिरकत

हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में पीएम मोदी करेंगे शिरकत

अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में शनिवार से छठा मंत्री स्तरीय हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन शुरू होने जा रहा है। यह सम्मेलन अफगानिस्तान पर इस्तांबुल प्रक्रिया का हिस्सा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस सम्मेलन में शिरकत करेंगे और इस सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी के साथ ही अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में 14 देशों के विदेश मंत्री हिस्सा ले रहे हैं। वहीं हार्ट ऑफ एशिया में पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज भी पहुंचेगे। हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय वार्ता नहीं होगी। पीएम नरेन्द्र मोदी शनिवार शाम को अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक अमृतसर पहुंचेगे और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ उनकी द्विपक्षीय बातचीत होगी।

Check Also

अमेरिका ने इस साल 36% ज्यादा भारतीयों को दिया वीजा !

अमेरिका ने इस साल 36% ज्यादा भारतीयों को दिया वीजा !

Share this on WhatsAppराधिका अग्रवाल   अमेरिकी वीजा मिलने के मामले में भारत युएस की …