Home / Fashion / विंटर में फैशन के नए लुक हर किसी को लुभाने के लिए तैयार

विंटर में फैशन के नए लुक हर किसी को लुभाने के लिए तैयार

विंटर में फैशन को लेकर हर कोई एक्साइटेड रहता है ऐसे में जानिए नए फैशन लुक्स के बारे में –

  1. डेनिम स्कर्ट के साथ कैशमर निट स्वेटर –

सर्दियों में शॉर्ट्स पहनने के शौकिन ठंड से बचने के लिए शॉर्ट ड्रेस के साथ टाइट भी पहनना पंसद कर रही है। शॉर्ट डेनिम स्कर्ट को कैशमर निट व्हाइट स्वेटर के साथ पहना जा सकता है । साथ ही साथ पैरों में ब्लेक कलर के एंकल बूट भी पहने जा सकतें हैं।

  1. शियर स्कर्ट के साथ ट्वीड जैकेट –ठंड में भी शियर स्कर्ट पहनने की चाह हो तो इसे टाइट्स और नबी ट्वीड जैकेट के साथ पहना जा सकता है । टाइट्स का इस तरह प्रयोग कर के सर्दी से बचने के साथ ही स्टाइलिश लुक भी दिया जा सकता है। इसके भी ब्लैक कलर के बूट और राउंड हैट एक्सेसरीज के तौर पर पहन सकती हैं।

 

  1. टर्टलनेक क्निट ड्रेस –सर्दियों में वैकेशन पर जा रही या फिर किसी जरूरी काम से ट्रेवल पर जा रही हैं तो उन गर्ल्स के लिए विंटर में इस समय टर्टलनेक डिजाइन के लेयरिंग क्निट ड्रेस भी ट्रेंड में हैं । इस कंफर्टेबल आउटफिट में पतले कॉटन के टर्टलनेक टॉप के ऊपर से लॉन्ग लाइन वेस्ट को पहना गया है। इसके साथ ही ब्लैक कलर के डेनिम को पहना जा रहा है।
  2. ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस विद टाइट्स –शॉर्ट स्कर्ट की जगह यदि मिनी ड्रेस पहननी है तो उनके लिए भी टाइड्स का प्रयोग किया जा सकता है। ब्लैक एंड व्हाइट कलर की मिनी ड्रेस को ब्लैक टाइड्स के साथ पहना जा सकता है। इसके साथ ही प्लैटफॉर्म हिल्स को भी पहना जा रहा है।

 

 

Check Also

MEN’S WINTER STYLE TIPS

MEN’S WINTER STYLE TIPS

Share this on WhatsAppतानिया शर्मा That morning when it dawns on us that the weather …