Breaking News
Home / Education / भारतीय स्टार्टअप्स को आगे बढ़ाने में मदद करेगा गूगल

भारतीय स्टार्टअप्स को आगे बढ़ाने में मदद करेगा गूगल

नई दिल्ली। तकनीकी दुनिया में गूगल के तीसरे लांच पैड एक्सेलेटर प्रोग्राम की सूची में जिन २४ कम्पनियों को चुना है, उनमें ७ भारतीय स्टार्टअप शामिल है। यह प्रोग्राम ३० जनवरी २०१७ से शुरू होगा जिसमें गूगल की २० से ज्यादा टीमें नये एप्स स्टार्टअप्स को जानकारी मुहैया करवायेगी। तीन महीने के इस प्रोग्राम की शुरूआत दो सप्ताह के बूट कैम्प से होगी। इसमें स्टार्टअप्स के सामने आ रही चुनौतियों का पता लगाया जायेगा। सभी के लिये अलग से मेन्टरशिप मुहैया कराने और गूगल के संसाधनों से उनको समाधान प्रदान करने पर विचार किया जायेगा।

Check Also

“रक्त विकार” पर जागरूकता वार्ता का हुआ आयोजन

Share this on WhatsAppजयपुर विद्याधर नगर स्थित बियानी नर्सिंग कॉलेज एवं महावीर कैंसर हॉस्पिटल के …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app