जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी की ओर से 2019 में पास होने वाले विद्यार्थियों की सूची जारी की गई। इसमें बियानी ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज की 5 छात्राओं को गोल्ड मेडल मिला है. मास्टर इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ईशा चौधरी, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी में मंजू कँवर, एमएससी केमेस्ट्री में सीनम खान, एमएससी ज्योग्राफी में निशा चौधरी और मास्टर्स इन एजुकेशन में सोनू कुमारी को राजस्थान यूनिवर्सिटी की गोल्ड मेडल लिस्ट में स्थान मिला है. बियानी ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज के एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. संजय बियानी और प्रिंसिपल डॉ. नेहा पांडे ने छात्राओं को शुभकामनायें दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
Tags Biayni Group Of Colleges Gold Medal
Check Also
14 साल बाद सबसे गर्म नवंबर
Share this on WhatsAppतानिया शर्मा ठंड की दस्तक के बाद भी देश के कई हिस्सों …