Breaking News
Home / News / India / वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हैं भारत की सबसे ताकतवर महिला

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हैं भारत की सबसे ताकतवर महिला

तानिया शर्मा

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार तीसरी बार फोर्स की 100 पावरफुल महिलाओं की सूची में जगह बनाने में कामयाब रही हैं। इस साल दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में निर्मला सीतारामण 37वें नंबर पर हैं। पिछले साल निर्मला सीतारमण इस लिस्ट में 41 वें नंबर पर थी।

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार तीसरी बार फोर्स की 100 पावरफुल महिलाओं की सूची में जगह बनाने में कामयाब रही हैं। इस साल दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में निर्मला सीतारामण 37वें नंबर पर हैं। पिछले साल निर्मला सीतारमण इस लिस्ट में 41 वें नंबर पर थी।

निर्मला सीतारमण सबसे ताकतवर भारतीय महिला

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ताकतवर महिलाओं की इस सूची में 37वां स्थान दिया गया है. Forbes ने उन्हें सूची में जगह दिए जाने को लेकर कहा कि वह भारत की पहली फुल-टाइम वित्त मंत्री हैं. राजनीति में आने से पहले वह एग्रीकल्चरल इंजीनियर्स एसोसिएशन और बीबीसी वर्ल्ड सर्विस के साथ काम कर चुकी हैं. वह राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य भी रही हैं.

फाल्गुनी नायर को भी मिली सूची में जगह

Nykaa की फाल्गुनी नायर को इस सूची में 88वां स्थान दिया गया है. Forbes ने उनके बारे में कहा कि वह सेल्फमेड महिलाओं में से एक है. उन्होंने इंवेस्टमेंट बैंकर की नौकरी छोड़ 2012 में Nykaa की शुरुआत की. आज उनके पास 7.1 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. इस साल कंपनी के सफल आईपीओ ने उन्हें भारत की सबसे धनी महिलाओं में से एक बना दिया.

मैकेंजी स्कॉट दुनिया की सबसे ताकतवर महिला

अमेजन फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की पूर्व पत्नी मैकेंजी स्कॉट (MacKenzie Scott) को इस साल की सूची में दुनिया की सबसे ताकतवर महिला माना गया है. उन्होंने जर्मनी की चांसलर एजेंला मर्केल (German Chancellor Angela Markel) को हटाकर पहला पायदान कब्जा किया. मर्केल इससे पहले आ चुकी 17 सूची में से 15 सूची में नंबर वन रह चुकी हैं.

Check Also

बियानी लॉ कॉलेज में इंट्रा मूट कोर्ट का हुआ आयोजन

Share this on WhatsAppबियानी लॉ कॉलेज में इंट्रा मूट कोर्ट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app