Breaking News
Home / News / India / इस दिवाली कूड़े की बिजली से जगमगाएगी दिल्ली

इस दिवाली कूड़े की बिजली से जगमगाएगी दिल्ली

दिल्ली के गाजीपुर सब्जी मंडी में कचरे से बिजली बनाने के संयंत्र की शुरूआत हो गई है। मुर्गा मंडी में स्थित इस ‘वेस्ट टू पॉवर प्लांट’ में रोजाना लगभग 15 टन कूड़े की खपत हो सकेगी, जिससे लगभग 1500 यूनिट बिजली का प्रतिदिन उत्पादन हो सकेगा। इसका उपयोग मंडी की जरूरतों के लिए किया जाएगा।
इस तरह के प्लांट लगाने से एक तरफ तो कचरे से मुक्ति मिलेगी, वहीं इससे बिजली का उत्पादन होगा जो लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए बेहद आवश्यक है। बाद में इस प्लांट की क्षमता बढ़ाने और दिल्ली में कई अन्य जगहों पर भी कुछ नए प्लांट्स लगाने की योजना बनाई जा रही है।
गाजीपुर सब्जीमंडी के पास स्थित मुर्गामंडी में इस वेस्ट टू पॉवर प्लांट लगाने के समय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कचरा किसी भी समाज की बड़ी समस्या होती है, लेकिन इसे भी उपयोगी बनाकर इसका दोहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कचरे का निस्तारण नहीं किया जाएगा तो कचरे का पहाड़ खड़ा हो जाएगा जिसका निदान करना संभव नहीं होगा।

Check Also

बियानी लॉ कॉलेज में इंट्रा मूट कोर्ट का हुआ आयोजन

Share this on WhatsAppबियानी लॉ कॉलेज में इंट्रा मूट कोर्ट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app