Breaking News
Home / News / India / 8 दिसंबर से एयर इंडिया की हवाई सेवा से जुड़ेगा दिल्ली-जयपुर-आगरा का रूट

8 दिसंबर से एयर इंडिया की हवाई सेवा से जुड़ेगा दिल्ली-जयपुर-आगरा का रूट

देश में पर्यटन का त्रिकोण कहा जाने वाला दिल्ली-जयपुर-आगरा रूट हवाई सेवा से जुड़ जाएगा।केंद्र सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्किम उड़ान के तहत एयर इंडिया एयरलाइन्स अपनी नई फ्लाइट की शुरुआत करेगी।इस स्किम के तहत पहली फ्लाइट 8 दिसंबर को जयपुर से  सुबह 11 बजे आगरा के लिए उड़ान भरेगी। इसके बाद नियमित रूप से इसका संचालन  11 दिसंबर से किया जाएगा।

यह फ्लाइट वीक में तीन दिन (सोमवार,मंगलवार और गुरुवार) को    संचालित होगी।इसके साथ ही त्रिकोण स्किम से पहले 7 दिसंबर से जोधपुर के लिए भी एक नै फ्लाइट शुरू होने जा रही है। और इस फ्लाइट की शुरुआत स्पाइसजेट एयरलाइन करेगी।

Check Also

प्रत्यूष धीमान पहुंचे बियानी कॉलेज किया युवाओं के दिलों पर राज

Share this on WhatsApp  अनुष्का शर्मा ।   अजियत’ हीरिये , नैनों में डूबे से …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app