Breaking News
Home / Education / अब घर बैठे ही कर सकेंगे कॉलेज की पढ़ाई

अब घर बैठे ही कर सकेंगे कॉलेज की पढ़ाई

कोविड-१९ महामारी के बाद अभिभावक अपने बच्चों को कॉलेज भेजने से डरने लगे हैं।इसके अलावा इस महामारी से सभी अभिभावक आर्थिक रूप से कमजोरी महसूस कर रहे हैं।इन दोनों बातों को ध्यान में रखते हुए बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़, जयपुर द्वारा gurukpo plus एप लांच किया जा रहा है।इस एप को डाउनलोड कर कॉलेज स्टूडेंट्स घर बैठे स्टडी नोट्स, विडियोज, ऑनलाइन क्लासेज, काउंसलिंग व मोटिवेशन सेशन विशेषज्ञों से प्राप्त कर सकेंगे। गौरतलब है कि बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज द्वारा संचालित वेबपॉर्टल गत १० वर्षों से कंटेंट तैयार कर रहा है।वर्तमान में इस पॉर्टल पर ४०० से अधिक स्टडीनोट्स व ३१०० से अधिक वीडियो लेक्चर्स उपलब्ध हैं। बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ द्वारा अपनी भावी योजनाओं के तहत इस पॉर्टल को प्रीमियम मॉडर्न एप में तैयार किया जा रहा है।इस इ-लर्निंग प्लेटफार्म से संबंधित सूचना www.biyanicolleges.org पर उपलब्ध है।

कोविड-१९ महामारी से निपटने के लिए इस Gurukpo Plus एप के द्वारा विद्यार्थी अपनी निर्धारित फीस का 50% जमा करा कर घर बैठे शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।इसके बाद वे आगामी शैक्षणिक सत्र में जब भी उचित समझें अपने इ-लर्निंग क्लासेज को नियमित कक्षा में भी परिवर्तित कर सकेंगे। इ-लर्निंग क्लासेज के लिए एक बोर्ड ऑफ स्टडीज गठित की गई है. जिसमें संस्था के वरिष्ठ प्राध्यापक अपने-अपने विभागों से संबंधित क्लासेज का संचालन, प्रबंध एवं नियंत्रण करेंगे।

 

 

Check Also

“रक्त विकार” पर जागरूकता वार्ता का हुआ आयोजन

Share this on WhatsAppजयपुर विद्याधर नगर स्थित बियानी नर्सिंग कॉलेज एवं महावीर कैंसर हॉस्पिटल के …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app