Home / News / मौसम में परिवर्तन के बाद फिर लौटी सर्दी

मौसम में परिवर्तन के बाद फिर लौटी सर्दी

जयपुर। राजधानी में बुधवार को दिनभर सर्द हवा चली। वही,सुबह बाहरी इलाकों में कोहरा भी छाया रहा। प्रदेश में हनुमानगढ़ में 2 मिलीमीटर बारिश भी हुई। सीकर और भीलवाड़ा 4 डिग्री के न्यूनतम तापमान रहा। मौसम विभाग ने मौसम में हुए परिवर्तन के कारण उत्तर-पश्चिम राजस्थान में घना कोहरा छाए रहने की संभावनाए जताई है।

जयपुर में  न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री रहा। मौसम में अचानक आए परिवर्तन के कारण सर्दी एक बार फिर से लौट आई है।दिनभर सर्द हवा के चलने से भी लोग बचते नजर आए।वही प्रदेश के हनुमानगढ़ के नोहरा में बारिश होने से किसानो के चेहरे खिल उठे।यहां 2 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। सर्द हवाओ के चलते रात का पारा और गिरने की संभावनाए हैं।

Check Also

राजस्थान में 72 की स्पीड दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

राजस्थान में 72 की स्पीड दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

Share this on WhatsAppDEVIKA  SHRIVASTAVA  अप्रैल के शुभारंभ में ही वंदे भारत की शुरुआत जयपुर …