Breaking News
Home / News / India / सीएम उद्धव ठाकरे ने परिवार के साथ मनाई गणेश चतुर्थी

सीएम उद्धव ठाकरे ने परिवार के साथ मनाई गणेश चतुर्थी

तानिया शर्मा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को अपनी पत्नी रश्मि ठाकरे और बेटे आदित्य ठाकरे के साथ गणेश चतुर्थी मनाई और भगवान गणेश की पूजा की। उद्धव ठाकरे के कार्यालय ने ‘गणपति बप्पा मोरया’ कैप्शन के साथ कुछ तस्वीरें भी ट्विटर पर शेयर कीं। वहीं, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी अपने परिवार के साथ गणेश चतुर्थी मनाई।

सोशल मीडिया से ही स्वीकार करेंगे शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में उद्धव ने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से कोविड सुरक्षा मानदंडों का सख्ती से पालन करने और उनका जन्मदिन मनाने के लिए सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं करने का आग्रह किया है.

श्री ठाकरे ने रविवार को कहा, “पश्चिमी महाराष्ट्र के कोंकण हिस्से में प्राकृतिक आपदा आई है और बाढ़ और भूस्खलन के कारण कई लोगों की मौत हुई है, कई परिवार इससे प्रभावित हुए हैं.” 27 जुलाई को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का जन्मदिन है, लेकिन उन्होंने इन आपदाओं के कारण अपना जन्‍मदिन न मनाने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी व्यक्ति उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए व्यक्तिगत रूप से न मिले और न ही कोई होर्डिंग, पोस्टर लगाए. इसके बजाय, वह सोशल मीडिया और ईमेल के माध्यम से शुभकामनाएं स्वीकार करेंगे.

फोटोग्राफर से कैसे बने राजनेता?

उद्धव ठाकरे का जन्म 27 जुलाई 1960 को हुआ था. उनकी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के बालमोहन विद्यामंदिर से हुई. यहां से पढ़ाई के बाद उद्धव ठाकरे ने जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स में दाखिला लिया था. पढ़ाई के साथ-साथ उनका कलाओं, खासकर फोटोग्राफी की ओर झुकाव रहा. इसी झुकाव ने शुरुआत में उद्धव ठाकरे को नई पहचान दिलाई. इसी झुकाव ने शुरुआत में उद्धव ठाकरे को नई पहचान दिलाई. उन्होंने मुंबई शहर की हवाई तस्वीरें भी खींची थी, जिनकी 2004 में बाकायदा प्रदर्शनी भी लगी. इतना ही नहीं उद्धव ठाकरे की 2010 में ‘महाराष्ट्र देश’ और 2011 में ‘पहावा विट्ठल’ नाम से फोटोग्राफी की दो किताबें भी छपीं

Check Also

बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में होली सेलिब्रेशन का हुआ आयोजन

Share this on WhatsAppराइटर : अनुष्का शर्मा जयपुर। विद्याधर नगर स्थित बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app