Breaking News
Home / Education / बायकन-2020 का समापन: ओम थानवी रहे मुख्य अतिथि

बायकन-2020 का समापन: ओम थानवी रहे मुख्य अतिथि

बायकन-2020 का समापन

जयपुर के विद्याधर नगर स्थित बियानी ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस द्वारा 17 दिसंबर से 19 दिसंबर तक चली तीन – दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस , बायकन-2020 का समापन हुआ । बायकन-2020 का विषय “द न्यू नार्मल: इंडस्ट्री – एकेडेमिया अलायन्स इन पोस्ट कोविड-19 ऐरा ” रहा, जिसमें भारत ,जापान , अमेरिका , ओमान आदि देशों से 35 आमंत्रित अतिथि , स्पीकर्स व लगभग 1100 लोकल और इंटरनेशनल प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।
कांफ्रेंस के पहले दिन “ए हॉलिस्टिक पर्सपेक्टिव ऑफ़ इंडस्ट्री – एकेडेमिया कोलैबोरेशन इन द न्यू नार्मल ” के सेशन हुए , जिसमें आमंत्रित स्पीकर्स ने व्याख्यान दिए और रिसर्च स्कॉलर्स ने रिसर्च पेपर्स प्रेजेंट किये ।
कांफ्रेंस के दूसरे दिन ” चैलेंजेज एंड री-फाउंडेशन फॉर एंटरप्रेन्योर्स पोस्ट कोविड-19 इन द न्यू नार्मल “के सेशन हुए , जिसमें आमंत्रित स्पीकर्स ने विषय पर चर्चा की ।

तीसरे दिन ” री- डिस्कवरिंग करियर पैशन ,ट्रेनिंग एंड जॉब ऑप्पोरचुनिटीज़ इन सोशल साइंसेज ” के सेशन

री- डिस्कवरिंग करियर पैशन ,ट्रेनिंग एंड जॉब ऑप्पोरचुनिटीज़ इन सोशल साइंसेज " के सेशन
री- डिस्कवरिंग करियर पैशन ,ट्रेनिंग एंड जॉब ऑप्पोरचुनिटीज़ इन सोशल साइंसेज ” के सेशन

कांफ्रेंस के तीसरे दिन ” री- डिस्कवरिंग करियर पैशन ,ट्रेनिंग एंड जॉब ऑप्पोरचुनिटीज़ इन सोशल साइंसेज ” के सेशन हुए , जिसमें आमंत्रित स्पीकर्स ने व्याख्यान दिए ।
इस इंटरनेशनल कांफ्रेंस के मुख्य अतिथि हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर, श्री ओम थानवी रहे । गेस्ट ऑफ़ ऑनर के तौर पर राजस्थान यूनिवर्सिटी , जयपुर के वाइस चांसलर प्रो . राजीव जैन, आई. सी. एफ़. ए. आई. यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. राजेश कोठरी , जगन्नाथ यूनिवर्सिटी , जयपुर के भूतपूर्व – वाईस चांसलर , प्रो. नवीन माथुर तथा राजस्थान बार काउन्सिल के चेयरपर्सन सैय्यद शाहिद हसन ने शिरकत की ।

बायकन-2020 कांफ्रेंस  विदाई समारोह

बायकन-2020 कांफ्रेंस के विदाई समारोह में राजस्थान यूनिवर्सिटी , जयपुर के रजिस्ट्रार के एम धूड़िया ने सभी को बधाई दी । बियानी ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के चेयरमैन डॉ. राजीव बियानी, एजुकेशनल डायरेक्टर डॉ. संजय बियानी , रिसर्च एंड डेवलपमेंट डायरेक्टर डॉ. मनीष बियानी , और प्रिंसिपल डॉ. नेहा पांडेय ने सभी प्रतिभागियों , आमंत्रित अतिथियों , स्पीकर्स , स्टाफ व टेक्निकल टीम का आभार व्यक्त करते हुए सभी को धन्यवाद दिया ।

Check Also

बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में होली सेलिब्रेशन का हुआ आयोजन

Share this on WhatsAppराइटर : अनुष्का शर्मा जयपुर। विद्याधर नगर स्थित बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app