Breaking News
Home / News / India / बीजेपी वर्कर्स ने काटा सिरिंज की आकृति का केक

बीजेपी वर्कर्स ने काटा सिरिंज की आकृति का केक

तानिया शर्मा

मध्यप्रदेश के भोपाल में लालघाटी चौराहा पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर 71 फीट लंबे सिरिंज के आकार का केक काटा। वैक्सीन के आकार में बनाए गए यह केक सभी के आकर्षण का केंद्र बना रहा। देश के अन्य हिस्सों से भी इसी तरह की कुछ खबरें सामने आईं।

एक ओर उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी का निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में भी भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने गुरुवार को दिये जलाए और 71 किलो के लड्डू का भोग लगाया। वहीं बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के पूर्व वीस जीसी त्रिपाठी और भाजपा सांसद रूपा गांगुली की मौजूदगी में काशी संकल्प नामक एक पुस्तक का विमोचन भी किया गया।

आज 1.5 करोड़ लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीन

पीएम के जन्मदिन के मौके पर आज सबसे बड़ा प्रोग्राम कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर है। आज देशभर में डेढ़ करोड़ वैक्सीन लगाने का टारगेट है। इसके अलावा बीजेपी आज से सेवा और समर्पण अभियान की शुरुआत कर रही है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सुबह पौने ग्यारह बजे दिल्ली में बीजेपी के हेडक्वार्टर से इस अभियान की शुरुआत करेंगे। मेगा वैक्सीनेशन के इस प्रोग्राम में भी बीजेपी के हेल्थ वॉलंटियर्स की फौज जुटेगी और इस टारगेट को हासिल करने की कोशिश करेगी।

इसके साथ ही आज पीएम मोदी को मिलने वाले उपहारों की नीलामी भी की जाएगी और इस रकम को नमामि गंगे प्रोजेक्ट में इस्तेमाल किया जाता है। बीजेपी से जुड़े दूसरे संगठन भी आज से कई प्रोग्राम शुरू कर रहे हैं।

वाराणसी में की गई विशेष गंगा आरती

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विशेष गंगा आरती की गई। इस आरती के दौरान पीएम मोदी की लंबी उम्र की कामना की गई। गंगा के तटों पर दीये जलाकर भी प्रार्थना की गई। पीएम मोदी जन्मदिन के मौके पर काशी नहीं जा पा रहे हैं लेकिन उनके प्रशंसक कल से ही उनको शुभकामनाएं देने के लिए कई तरह के प्रोग्राम कर रहे हैं। इस मौके पर मंत्रोच्चार के ज़रिए पीएम मोदी की लंबी उम्र की कामना की गई, साथ ही 71 किलो का लड्डू केक भी काटा गया। इस मौके पर पीएम मोदी के जीवन और कामों को समेटे एक पुस्तक भी लॉन्च की गई। आज से वाराणसी में और भी कई कार्यक्रम होने हैं, जिनमें गंगा की सफाई का सबसे बड़ा अभियान भी शामिल है।

Check Also

बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में होली सेलिब्रेशन का हुआ आयोजन

Share this on WhatsAppराइटर : अनुष्का शर्मा जयपुर। विद्याधर नगर स्थित बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app