मुंबई में भी स्कूलों को लेकर आया बड़ा फरमान

तानिया शर्मा

मुंबई में 4 अक्टूबर से क्लास 8th से 12th के लिए स्कूल खुल जाएंगे. बाकी क्लास को लेकर नवंबर में फैसला किया जाएगा. स्कूलों में सरकार द्वारा जारी सभी कोडिड गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा. वहीं देश की राजधानी में दिल्ली में भी स्कूलों को लेकर बड़ी खबर है. यहां त्योहारी सीजन के बाद निचली कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दी जाएगी.

देश के दो बड़े शहरों के नौनिहाल अब फिर से स्कूल जा सकेंगे. कोरोना के मामले कम होने के साथ ही बीएमसी (Brihanmumbai Municipal Corporation) ने मुंबई में फिर से स्कूल खोलने का एलान किया.

बीएमसी कमिश्नर इकबाल चहल ने कहा कि यहां क्लास 8 से 12वीं तक के स्कूल 4 अक्टूबर से खुलेंगे, वहीं दूसरे क्लास को लेकर नवंबर में निर्णय लिया जाएगा.

दिवाली के बाद खुलेंगे स्कूल

उप राज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई बैठक में मौजूद सूत्रों ने बताया कि डीडीएमए ने कहा कि दिल्ली में कोविड की स्थिति अब काबू में है लेकिन एहतियात जरूर बरतने चाहिए. सूत्रों ने कहा कि बैठक के दौरान यह फैसले लिया गया कि बाकी कक्षाओं के लिए स्कूल दिवाली के बाद खोले जाएंगे. डीडीएमए ने एक सितंबर से कक्षा 9 से 12 के स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दी थी. दिल्ली में अभी क्लास 9th से 12th के स्टूडेंट्स के लिए 50 फीसदी क्षमता के साथ स्कूल खोले जा चुके हैं. इसके साथ ही स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से ख्याल रखना सुनिश्चित किया गया है.

त्योहारों पर भीड़ जुटने का खतरा

त्योहारी सीजन को देखते हुए दिल्ली में भीड़ जमा करने पर पाबंदी लगाई गई है. एक्सपर्ट और डॉक्टरों की ओर से भी तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए त्योहारों पर ज्यादा सावधानी बरतने की अपील की गई है.

 

Check Also

INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …