Home / Fashion / सर्दियों में सुन्दर त्वचा के लिए अपनाये ये टिप्स

सर्दियों में सुन्दर त्वचा के लिए अपनाये ये टिप्स

सर्दी का मौसम यूँ तो बहुत भाता है, लेकिन स्किन के ये काफी मुश्किल समय होता है ! ख़ास तौर पर जिनकी स्किन ड्राई हो, उन्हे इस मौसम में काफी देखभाल की जरूरत होती है ! ऐसे में अपनाये कुछ टिप्स और त्वचा को बनाये रखे कोमल

१ क्रीम बेस्ड प्रोडक्ट – सर्दियों में क्रीम बेस्ड मोश्चरिज़ेर ही इस्तेमाल करे!  त्वचा की सफाई के लिए मुलायम फेसवॉश की जरूरत होगी!

२. नारियल तेल का करे उपयोग – इस मौसम में नारियल तेल रूखी और बेजान त्वचा के लिए लाभकारी है! इससे त्वचा की खोई नमी लौटती है !

३. स्क्रबिंग- सर्दियों में रूखेपन से बचने के लिए क्रीम इस्तेमाल की जाती है ! इससे स्किन के पोर्स बंद हो जाते है!

४  पानी पीना ना भूले – ठंडे मौसम में प्यास कम लगती है, जिससे लोग पानी कम पीते है ! इस कारन त्वचा में डिहाइड्रेशन होने लगता है! और वह रूखी होने लगती  है ! त्वचा को खूबसूरती बनाये रखने के लिए खूब पानो पिए !

५ पेरो की देखभाल- सर्दियों में पेरो का भी ख़ास ख्याल रखना चाहिए ! रोज सोने से पहले पेरो में कोल्ड क्रीम लगाये!

Check Also

MEN’S WINTER STYLE TIPS

MEN’S WINTER STYLE TIPS

Share this on WhatsAppतानिया शर्मा That morning when it dawns on us that the weather …