दस वर्ष में बनेगा उत्तर प्रदेश उत्तम: पीएम मोदी

महोबा (जेएनएन) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंबे समय से सूखे की मार झेल रही बुंदेलखंड की धरती को तोहफा देने के लिए महोबा पहुंचे। वहां पर उन्होंने महारैली में घोषणा की कि हमको दस वर्ष का समय दें, हम उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बना देंगे। मोदी ने कहा गुजरात यूपी वाले बुंदेलखंड से लोग काम को जाते हैं। हमने यूपी में राजनीति बहुत देखी है। अब यहां पर विकास कराना है। इसके लिए सपा व बसपा से बहार निकालिए।

उन्होंने कहा आल्हा ऊदल के साथ महाराजा छत्रसाल की धरती बुंदेलखंड के लोगों ने खून बहाया था। यह तो अनगिनत महानुभावों की धरती है।

Check Also

INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …