Home / More / आगे बढ़ने के लिए बदलनी पड़ती है गलत धारणायें

आगे बढ़ने के लिए बदलनी पड़ती है गलत धारणायें

क्या आपको पता है, जब हाथी का बच्चा छोटा होता है तो उसे पतली एंव कमजोर रस्सी से बांधा जाता है| हाथी का बच्चा छोटा एंव कमजोर होने के कारण उस रस्सी को तोड़कर भाग नहीं सकता| लेकिन जब वही हाथी का बच्चा बड़ा और शक्तिशाली हो जाता है तो भी उसे पतली एंव कमजोर रस्सी से ही बाँधा जाता है, जिसे वह आसानी से तोड़ सकता है लेकिन वह उस रस्सी को तोड़ता नहीं है और बंधा रहता है|

ऐसा क्यों होता है?

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब हाथी का बच्चा छोटा होता है तो वह बार-बार रस्सी को छुड़ाकर भागने की कोशिश करता है, लेकिन वह कमजोर होने के कारण उस पतली रस्सी को तोड़ नहीं सकता और आखिरकर यह मान लेता है कि वह कभी भी उस रस्सी को तोड़ नहीं सकता| हाथी का बच्चा बड़ा हो जाने पर भी यही समझता है कि वह उस रस्सी को तोड़ नहीं सकता और वह कोशिश ही नहीं करता| इस प्रकार वह अपनी गलत मान्यता अथवा गलत धारणा (Wrong Beliefs) के कारण एक छोटी सी रस्सी से बंधा रहता है जबकि वह दुनिया के सबसे ताकतवर जानवरों में से एक है|

सफलता के लिए बदल दीजिये गलत धारणायें

आधुनिक जीवन शैली में इसी तरह कई बदलाव हुए जिसकी बदौलत इंसान अब चन्द्रमा से आगे जाकर जीवन की संभावनाओं को तलाश रहा है। सोचिये अगर विज्ञान पुराने सिद्धांतों में बदलाव लेकर नए प्रयोग नहीं करता तो वो आज दुनिया को इतना आधुनिक नहीं बना पाता। प्रेरणा यह कहती है कि हाथी ताकतवर जानवर होता है लेकिन गलत गलत धारणा के कारण ही एक रस्सी से बंधा होता है और इसी तरह जीवन ऐसी मान्यताओं से कमजोर होता है।

Check Also

How to keep motivation level high all the time || Positive News Paper in Jaipur

Share this on WhatsAppIn this edition of Biyani Times, I am telling you about a …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app