Breaking News
Home / News / India / अरविंद केजरीवाल ने की रोजगार को लेकर बड़ी घोषणाएं

अरविंद केजरीवाल ने की रोजगार को लेकर बड़ी घोषणाएं

तानिया शर्मा

उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी जोर शोर से तैयारियों में लगी है। राज्य में पार्टी को मजबूत करने के लिए अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान मुफ्त बिजली की घोषणा के बाद अब अरविंद केजरीवाल ने रोजगार  को लेकर प्रदेश की जनता से कई बड़े वादे किए हैं। रविवार को हल्द्वानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केजरीवाल ने ऐलान किया कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद 6 महीने में 1 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी।

केजरीवाल ने किए ये वादे

  1. हर घर रोजगार
  2. 6 महीने में 1 लाख सरकारी नौकरी
  3. रोजगार मिलने तक हर माह 5000 रुपये भत्ता
  4. नौकरियों में उत्तराखंडियों को 80% आरक्षण
  5. पलायन और रोजगार मंत्रालय का गठन
  6. युवाओं के लिए जॉब पोर्टल

इस दौरान केजरीवाल ने युवाओं के लिए बड़ी घोषणाएं कीं

1.आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो उत्तराखंड के हर घर में बेरोजगार युवा के लिए रोजगार मुहैया कराया जाएगा

2. जब तक बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं मिल जाता, तब तक हर परिवार से एक युवा को 5000 महीने दिए जाएंगे

3. सरकार में और प्राइवेट में 80 फ़ीसदी नौकरियां उत्तराखंड के बच्चों के लिए रिजर्व रहेंगी

4. सरकार बनने के 6 महीने के अंदर 1 लाख सरकारी नौकरियां तैयार की जाएंगी

5. उत्तराखंड के बच्चों के लिए एक जॉब पोर्टल बनाया जाएगा, जहां नौकरी देने वाले और लेने वाले आपस में मिल सके

6. एक अलग से मंत्रालय बनाया जाएगा जो रोजगार और पलायन के मामले देखेग- रोजगार और पलायन मंत्रालय

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव लड़ेगी AAP

बता दें कि अरविंद केजरीवाल चुनावों के मद्देनजर बीते कुछ हफ्तों में तीसरी बार उत्तराखंड के दौरे पर आए हैं। पिछले समय में अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में मुफ्त बिजली की घोषणा की थी। केजरीवाल ने कहा था कि अगर हमारी सरकार यहां बनेगी तो 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। पुराने बिजली के बिल माफ किया जाएगा और 24 घंटे बिजली पहुंचाई जाएगी। गौरतलब है कि अगले साल 2022 में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने है, जहां आम आदमी पार्टी भी लड़ने का ऐलान कर चुकी है। आम आदमी पार्टी ने रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल को अपना सीएम उम्मीदवार बनाया है।

Check Also

बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में होली सेलिब्रेशन का हुआ आयोजन

Share this on WhatsAppराइटर : अनुष्का शर्मा जयपुर। विद्याधर नगर स्थित बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app