Home / More / अम्मा हारी जिंदगी की जंग,चैन्नई में होगा अंतिम संस्कार

अम्मा हारी जिंदगी की जंग,चैन्नई में होगा अंतिम संस्कार

दिल्ली। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का सोमवार रात 11.30 बजे दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। अम्मा 74 दिन से अपोलो अस्पताल में भर्ती थीं इसी दौरान उन्हें दूसरी बार दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद उन्हें जीवन रक्षक उपकरण पर रखा गया था। अपोलो और दिल्ली एम्स के डॉक्टरों के साथ लंदन के डॉ. रिचर्ड बेएल ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली और आखिरकार जयललिता ने दम तोड़ दिया। 68 साल की जयलिता पिछले 35 सालों से राजनीति में थीं इस दौरान वे 6 बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं और 10 साल तक शासन किया। अम्मा के निधन के दो घंटे बाद रात 1.23 बजे पनीरसेल्वम को तमिलनाडु के 20 वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई। सरकार ने राज्य में 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। राज्य के सभी स्कूल –कॉलेजों में 3 दिन की छुट्टी की गई है। उनके अंतिम संस्कार में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत अन्य दलों के कई नेता शामिल होंगे।

 

Check Also

How to keep motivation level high all the time || Positive News Paper in Jaipur

Share this on WhatsAppIn this edition of Biyani Times, I am telling you about a …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app