देश में सोमवार को चांद रोजाना के बजाय 14 गुना बड़ा और 30 फीसदी ज्यादा चकमदार नजर आया । जानकारी के मुताबिक 69 साल बाद सुपर मून ऐसा नजर आया है । अब ऐसा संयोग 25 नवंबर 2034 में ही नजर आएगा। चांद को देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह नजर आया । लोग इसे देखने के लिए दिनभर से ही इंतजार करते देखे गए।
Check Also
उदयपुर के मानस का नाम इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में हुआ दर्ज
Share this on WhatsAppमानस ने 41 मिनट 24 सेकंड में गणित के 150 questions को …