Breaking News

देश में बनेंगे 112 मेडिकल कॉलेज

तानिया शर्मा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने के लिए बड़ा फैसला किया है। मंत्रालय ने 4 साल के भीतर देश के 112 जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाने की योजना तैयार की है। ये कॉलेज उन्हीं जिलों में बनाए जाएंगे, जहां आबादी 10 लाख से ज्यादा है और अभी कोई सरकारी या निजी मेडिकल कॉलेज नहीं है।

36 हजार करोड़ रुपए होंगे खर्च

सरकार का अनुमान है कि 112 कॉलेज बनाने पर कुल 36 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। बहुत जल्द इस योजना पर वित्त मंत्रालय की मुहर लग सकती है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने देशभर में 112 जिलों की पहचान कर ली है, जहां अभी मेडिकल कॉलेज नहीं है और आबादी 10 लाख से ज्यादा है। ऐसे सबसे ज्यादा 21 जिले मध्यप्रदेश में हैं।

प्रत्येक कॉलेज पर होंगे 325 करोड़ खर्च

नए मेडिकल कॉलेजों पर खर्च होने वाले कुल 36 हजार करोड़ रुपए में से 22 हजार करोड़ रुपए केंद्र देगा। 14 हजार करोड़ रुपए राज्यों को खर्च करने होंगे। केंद्र 60% रकम देगा। हालांकि, पूर्वोत्तर के राज्यों और विशेष दर्जा प्राप्त राज्यों में केंद्र 90% राशि खर्च करेगा। हर मेडिकल कॉलेज के निर्माण पर औसतन 325 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

Check Also

INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …