Sunday , December 3 2023
Home / More / शताब्दी चेयर कार में 25 फीसदी तक कम होगा किराया

शताब्दी चेयर कार में 25 फीसदी तक कम होगा किराया

जयपुर। रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए अजमेर-नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस में अजमेर – जयपुर-अजमेर के बीच वातानुकुलित चेयर कार के किराए में कमी की गई है। उत्तर –पश्चिम रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या 12015 नई दिल्ली – अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस के किराए में कमी मंगलवार से लागू हो गई है। किराए में कमी से यात्रियों को इस रूट पर 30 रूपए से 100 रूपए तक की बचत होगी। जहां किशनगढ़ से जयपुर का पुराना किराया 375 रूपए था वो अब घटकर 300 रूपए हो गया है। वहीं जयपुर से अजमेर का जहां पहले किराया 355 रूपए था वो अब 300 रूपए रह गया है। साथ ही गाड़ी संख्या 12016 का जयपुर से किशनगढ़ का किराया 330 की जगह अब 300 रूपए हो गया है। वहीं अजमेर से जयपुर का किराया जो कि 400 रूपए था वह अब 300 रूपए हो गया है।

Check Also

केंद्र का दावा- आधार दुनिया की सबसे भरोसेमंद डिजिटल ID

केंद्र का दावा- आधार दुनिया की सबसे भरोसेमंद डिजिटल ID

Share this on WhatsAppभारत सरकार ने ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्‍वेस्‍टर्स सर्विस की रिपोर्ट को …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app