Breaking News
Home / News / India / धोनी ने छोड़ी टी-20 और वन डे क्रिकेट की कप्तानी

धोनी ने छोड़ी टी-20 और वन डे क्रिकेट की कप्तानी

नई दिल्ली। भारत के सबसे सफलतम क्रिकेट कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने बुधवार को वन डे और टी 20 क्रिकेट की कप्तानी छोड़ दी है। लेकिन वे खिलाड़ी के रूप में टीम में खेलते रहेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ इसी महिने दोनों फोरमेट में होने वाली सीरीज में धोनी खिलाड़ी के रूप में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। माना जा रहा है कि 2019 में होने वाले विश्वकप के लिए होने वाले कप्तान को पूरा समय देने के लिए धोनी टीम की कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया  है। उनके कप्तानी छोड़ने के निर्णय के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोगों ने धोनी के नेतृत्व खेले गए मैचों को बेहतरीन बताते हुए धोनी की तारीफ की। गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट में धोनी सबसे सफलतम कप्तानों में शुमार किए जाते हैं। वहीं बीसीसीआई ने बयान जारी कर बताया कि धोनी ने बोर्ड को सूचित किया है कि वह वन डे और 20-20 फोर्मेट के लिए भारतीय टीम के कप्तान पद से हट रहे हैं। धोनी के सीमित ओवरों की कप्तानी से हटने का मतलब है कि टेस्ट कप्तान विराट कोहली शुक्रवार को नए भारतीय वन डे और 20-20 कप्तान भी बन जाएंगे।

Check Also

प्रत्यूष धीमान पहुंचे बियानी कॉलेज किया युवाओं के दिलों पर राज

Share this on WhatsApp  अनुष्का शर्मा ।   अजियत’ हीरिये , नैनों में डूबे से …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app