जयपुर । राज्य सरकार की और से तबादलों से प्रीतिबन्द की अवधि बढ़ते ही पंचायत राज ने पूरे प्रेदेश मे पंचायत समितियों मे तैनात विकास अधिकारी (बीडीओ ) को इधर उधर कर दिया है । विभाग ने बुधवार रात 103 विकास अधिकारियो की तबादला सूची जारी कर दी । स्नान्तरित अधिकारियो को तत्काल प्रभाव से नए स्थान पर कार्य ग्रहण करना है ।
Check Also
राजस्थान में 48 डिग्री तक पहुंचा पारा, गुजरात-MP में भी आसमान से बरस रही आग, जानें- गर्मी से कब मिलेगी राहत
भारत का बड़ा हिस्सा लगातार सातवें दिन लू की चपेट में रहा. वहीं राजस्थान के …