मुंबई। नोटबंदी के बाद लगातार हो रहे फैसलों की कड़ी में रिजर्व बैंक ने एक और फैसला सोमवार को लिया है। आरबीआई के नए फैसले के मुताबिक एटीएम से अब बचत खातों वाले उपभोक्ता 4500 रूपए की जगह रोजाना 10 हजार रूपए तक निकाल सकेंगे। वहीं आरबीआई ने ऐसे खातों से सप्ताह में 24 हजार रूपए तक ही निकासी की सीमा में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं चालू खातों से पैसे निकालने की साप्ताहिक सीमा 50 हजार की जगह बढ़ाकर 1 लाख रूपए की गई है। आरबीआई ने ऑवर ड्राफ्ट तथा कैश क्रेडिट खातों से निकासी की सीमा 50 हजार रूपए से बढ़ाकर 1 लाख रूपए प्रति सप्ताह की है। बाकी प्रावधान पहले की तरह ही रखे गए हैं।
Check Also
INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी
लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …