Breaking News
Home / Uncategorized / 6 साल में मिलेगी 10 लाख नोकरियां

6 साल में मिलेगी 10 लाख नोकरियां

भारत को अगले 15-20 वर्षो मई में आर्थिक विकास बनाये रखने के लिए लगभग 8 लाख मेगावाट ऊर्जा उत्पादन की जरुरत होगी । बढ़ती आबादी और आर्थिक गतिविधियों के साथ ऊर्जा की जरुरत बढ़ रही है । इन्हे पूरा करने के लिए नए स्रोतों की तलाश के आलावा मौजूदा संसाधनों के बेहतर इस्तेमाल की ज़रूरत है  आकड़ो के अनुसार देश के पॉवर सेक्टर में अगले 6 वर्षो  10 लाख नोकरियो के अवसर मिलेंगे । इंजीनरिंग और मैनजमेंट के छात्रों को सबसे ज़्यादा अवसर मिलेंगे । देश में बिजली के प्रति व्यक्ति खपत पिछले 5 वर्षो में 20 फ़ीसदी से ज़्यादा बढ़ा है । ऊर्जा उत्पादन भी सालाना 6.3 फ़ीसदी की दर से बढ़ रहा है । इस  बढ़ रहे पावर सेक्टर में  इंजीनरिंग और एमबीए ग्रेजुएट के लिए जॉब के अच्छे मोके है ।

Check Also

सिर्फ घरेलू उपयोग के लिए मिलेगा 450 रुपए में गैस सिलेण्डर ! बतौर नोडल एजेंसी खाद्य विभाग ने योजना की जारी की एक्शन प्लान,

Share this on WhatsApp जयपुर प्रदेश में नया साल उज्जवला और बीपीएल गैस कनेक्शनधारियों के …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app