Home / News / India / 1 मार्च से ट्रेनों के कोच पर डिस्प्ले होंगे डिजिटल चार्ट

1 मार्च से ट्रेनों के कोच पर डिस्प्ले होंगे डिजिटल चार्ट

जयपुर, भारतीय रेलवे ने एक मार्च से से ट्रेनों के रिजर्वेशन कोच पर रिजर्वेशन चार्ट नहीं लगाने का निर्णय किया है। अब रिजर्वेशन चार्ट डिजटिल रूप में डिस्प्ले किए जाएंगे। इसके लिए नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, मुंबई सेंट्रल, चेन्नई सेंट्रल, हावड़ा व सियालदाह स्टेशनों पर तीन माह तक परीक्षण करने के बाद अब देश के सभी ए-1, ए और बी क्लास के स्टेशनों पर 1  मार्च से 6 माह तक के लिए प्रायोगिक तौर पर इस व्यवस्था को संचालित करने के लिए कहा गया है। रेलवे बोर्ड में डायरेक्टर (पैसेजर मार्केटिंग) शैली श्रीवास्तव ने सभी जोनल रेलवेज को आदेश जारी कर कहा है कि जोन अपने क्षेत्र के इन तीन श्रेणी के स्टेशनों पर ट्रेनों के आरक्षित कोच के बाहर चार्ट चस्पा करना बंद कर दें। इसके साथ ही इन स्टेशनों पर डिजिटल चार्ट डिस्प्ले मशीन लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Check Also

एनएसई इंडेक्स ने लांच किया भारत का पहला म्यूनिसिपल बॉन्ड इंडेक्स

एनएसई इंडेक्स ने लांच किया भारत का पहला म्यूनिसिपल बॉन्ड इंडेक्स

Share this on WhatsAppराधिका अग्रवाल   भारत के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की सहायक कंपनी …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app