Home / News / India / गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार उड़ान भरेगा तेजस

गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार उड़ान भरेगा तेजस

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के राजपथ पर होने वाली परेड में पहली बार स्वदेशी तेजस विमान को शामिल किया गया है। इस बार राजपथ के ऊपर पहली बार तेजस विमान भी उड़ान भरेंगे। राजपथ के लिए तैयारियां अंतिम दौर में हैं। वहीं वायुसेना के फ्लाईपास्ट में शामिल होने के लिए तीन तेजस विमान बीकानेर के नाल एयरबेस से उड़ान भरेंगे। तेजस विमान बेंगलुरू वायुसैनिक अड्डे से बीकानेर पहुंच गए हैं। इस बार गणतंत्र दिवस परेड में स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमान आकर्षण का केन्द्र होंगे। गणतंत्र दिवस को देखते हुए सुरक्षा की माकुल व्यवस्था की गई है। दिल्ली के इलाके के ऊपर सभी तरह से चप्पे –चप्पे पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर है।

Check Also

1463 दिन बाद रद्द हुआ IPL मैच

1463 दिन बाद रद्द हुआ IPL मैच

Share this on WhatsAppइंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को 2 मुकाबले खेले गए। लखनऊ के …