Breaking News
Home / Education / आरएएस की मुख्य परीक्षा को आरपीएसी ने किया स्थगित

आरएएस की मुख्य परीक्षा को आरपीएसी ने किया स्थगित

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्रदेश में 28 और 29 जनवरी को होने वाली राजस्थान प्रशासनिक सेवा की मुख्य परीक्षा 2016 को स्थगित कर दिया है। विशेष पिछड़ा वर्ग यानि एसबीसी आरक्षण का मामला तय नहीं होने के कारण आयोग ने सोमवार को आरएसएस 2016 को स्थगित करने का फैसला लिया। विभिन्न संवर्गों में कुल 725 पदों के लिए यह परीक्षा अब अप्रेल से पहले नहीं हो सकती। वहीं एसबीसी आरक्षण मामले में समता आंदोलन समिति की ओर से आरपीएससी को विधिक नोटिस दिया गया। इसमें कहा गया कि आरक्षण का मामला उच्चातम न्यायालय में विचाराधीन है। ऐसे में मुख्य परीक्षा में एसबीसी के अभ्यर्थियों को बैठने नहीं दिया जाए। इसमें कोर्ट की ओर से तीन दिन में कार्रवाई नहीं करने पर अवमानना कार्यवाही के लिए तैयार रहने के लिए भी कहा है। वहीं सोमवार को एनएसजी कंमाडो की फुल ड्रेस रिहर्सल परेड हुई।

Check Also

प्रत्यूष धीमान पहुंचे बियानी कॉलेज किया युवाओं के दिलों पर राज

Share this on WhatsApp  अनुष्का शर्मा ।   अजियत’ हीरिये , नैनों में डूबे से …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app