Breaking News
Home / Education / अब आधार नंबर से होंगे ट्रांजैक्शन

अब आधार नंबर से होंगे ट्रांजैक्शन

नई दिल्ली। नोटबंदी लागू होने के बाद अब केन्द्र कैशलेस इकॅानामी के लिये बड़ा कदम उठा सकता है। नीति आयोग चाहता है कि देश में सभी प्रकार के ट्रांजेक्शन के लिए केवल १२ अंको वाले आधार कार्ड का उपयोग किया जाये। सरकार इसके लिए एक कॉमन मोबाइल एप को बना रही है। अगर ऐसा होता है तो डेबिट व क्रेडिट कार्ड पुराने दिनों की बात हो जायेगी। दरअसल, सरकार डिजीटल पेमेंट को मजबूत करना चाहती है और नीति आयोग इस बारे में कई कदम उठा रहा है। इसके तहत जल्द ही कैश ट्रांजैक्शन को हतोत्साहित करने की खातिर नीति भी बनाई जा सकती है।

Check Also

“रक्त विकार” पर जागरूकता वार्ता का हुआ आयोजन

Share this on WhatsAppजयपुर विद्याधर नगर स्थित बियानी नर्सिंग कॉलेज एवं महावीर कैंसर हॉस्पिटल के …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app