Home / More / फिर टॉप पर पहुंचे स्पिनर अश्विन और जडेजा

फिर टॉप पर पहुंचे स्पिनर अश्विन और जडेजा

भारत के दो खिलाड़ी आईसीसी की टेस्ट गेंदबाजी और ऑलराउंडर रेंकिंग में टॉप तीन में शामिल हैं। ऑफ स्पिनर आर. अश्विन नंबर वन पर पहुंच गए वहीं ऑलराउंडर रेंकिंग में जड़ेजा तीसरी रैकिंग पर पहुंच गए है। जबकि अश्विन इसमें भी टॉप पर हैं। गेंदबाजी और ऑलराउंडर दोनों में जड़ेजा की सर्वश्रेष्ठ रैकिंग है। उन्होंने चैन्नई टेस्ट में 10 विकेट झटके थे। इसी प्रदर्शन का फायदा उन्हें रैकिंग में मिला है। यह टेस्ट शुरू होने से पहले वे छठे नंबर पर थे। इससे पहले वर्ष 1974 में लेफ्ट आर्म स्पिनर बिशनसिंह बेदी और लेग स्पिनर भागवत चंद्र शेखर गेंदबाजी रैकिंग में नंबर एक और नंबर दो पर रहे थे।

Check Also

1463 दिन बाद रद्द हुआ IPL मैच

1463 दिन बाद रद्द हुआ IPL मैच

Share this on WhatsAppइंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को 2 मुकाबले खेले गए। लखनऊ के …