सिडनी – भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टी – 20 सीरीज के तीसरे मैच में भी हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया टी-20 की रैंकिंग में 8वें पायदान से नंबर 1 पर पहुंच गई है। भारत टेस्ट में पहले से ही नंबर-1 और वनडे में नंबर -2 है। 140 साल के इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जमीन पर तीन या उससे अधिक मैचों की सीरीज के सभी मैच हारे है।
India Cricket team celebrates winning the the T20 International cricket series against Australia in Sydney, Australia, Sunday, Jan. 31, 2016.(AP Photo/Rob Griffith)