एसबीआई ने होम लोन की दरें 6 साल में सबसे कम कर दी हैं ! देश के सबसे बडे सार्वजनिक बैंक ने अब महिलाओं को 9. 1 प्रतिशत और अन्य कर्जधारकों को 9. 15 प्रतिशत की दर पर होम लोन मिलेगा! ये दर नवम्बर और दिसम्बर 2016 में लिए गए होम लोन्स पर लागू होगीं! एसबीआई ने ये कटौती फेस्टिव स्कीम के तहत की है ! इसके अलावा बैंक ने होम लोन के लिए ली जाने वाली प्रोसेसिंग फीस भी कटौती की है !
Check Also
उदयपुर के मानस का नाम इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में हुआ दर्ज
Share this on WhatsAppमानस ने 41 मिनट 24 सेकंड में गणित के 150 questions को …