जयपुर: देश की सीमा पर तैनात सैनिकों का हौसला बढ़ाने और देश के लिए जान देने वाले शहीदों की शहादत को सलाम करने के लिए मंगलवार को राजस्थान में करीब 700 किमी लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई। स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व राज्य के चार सीमावर्ती जिलों बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर और श्रीगंगानगर की सीमा पर मानव श्रृंखला के दौरान हजारों लोग मौजूद थे। भारत-पाकिस्तान सीमा पर करीब 700 किलोमीटर लंबी इस मानव श्रृंखला में स्कूल, कॉलेजों के छात्र, आमजन शामिल हुए। आयोजन के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से भी लोग आए थे। इस मौके पर बाड़मेर में शहीद स्मारक से श्रीगंगानगर तक मानव श्रृंखला बनी। सेना ने भी सैन्य प्रदर्शनी लगाई। जैसलमेर में शहादत को सलाम कार्यक्रम के तहत वार म्यूजियम में कार्यक्रम हुआ।
Check Also
सचिन तेंदुलकर ने रणथम्भौर में देखी बाघिन
Share this on WhatsAppतानिया शर्मा भारत रत्न सचिन तेंदुलकर बुधवार को लगातार दूसरे दिन रणथम्भौर …