नई दिल्ली: लंदन ओलिंपिक कांस्य पदकधारी साइना नेहवाल ने छह लाख रुपये -प्रत्येक को 50,000 रुपये- छत्तीसगढ़ में हुई मुठभेड़ में अपनी जान गंवा चुके केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के उन 12 जवानों के परिवारों को दान देने का फैसला किया है साइना शुक्रवार को 27 साल की हो गईं. उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते जो कुछ हुआ, उससे उन्हें काफी दुख हुआ और यह उन परिवारों के लिये छोटा सा योगदान है जो इतने दुख से गुजर रहे हैं.
साइना ने बेंगलुरू से पीटीआई को कहा, ‘‘मेरा दिल उन जवानों के लिये दुखी है जो हमें सुरक्षित रखने के लिये अपनी जिंदगी दांव पर लगा देते हैं. मैं उन जवानों को वापस नहीं ला सकती जिन्होंने छत्तीसगढ़ में अपनी जान गंवा दी लेकिन मैं छोटी सी राशि के रूप में उन परिवारों को यह छह लाख रूपये की राशि दान में देना चाहती हूं. ’’ बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भी सुकमा मुठभेड़ में 12 सीआरपीएफ जवानों के परिवारों के लिये कल 1.08 करोड़ रुपये दान में दिये थे.
Check Also
सचिन तेंदुलकर ने रणथम्भौर में देखी बाघिन
Share this on WhatsAppतानिया शर्मा भारत रत्न सचिन तेंदुलकर बुधवार को लगातार दूसरे दिन रणथम्भौर …