राष्ट्रीय यूथ वालीबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान टीम विजेता

जयपुर। मध्यप्रदेश के खंडवा में सम्पन्न राष्ट्रिय यूथ वालीबॉल प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग का ख़िताब राजस्थान टीम ने हासिल कर लिया है।रविवार देर रात तक चलने वाले पुरुषो के फाइनल मैच में राजस्थान ने तमिलनाडु को 25-21,21-25,25-30,16-25 व 18-16 से हराया है।राजस्थान पहली बार इस प्रतियोगिता में जीत हासिल कर चैंपियन बना है।  राजस्थान टीम के परमजीतराव टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी बने। मंगलवार सुबह जयपुर पहुंचने पर टीम का भव्य स्वागत किया गया। और संघ की तरफ से खिलाड़ियों को नगद पुरूस्कार देकर सम्मानित भी किया जाएगा।

Check Also

INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …