जयपुर। मध्यप्रदेश के खंडवा में सम्पन्न राष्ट्रिय यूथ वालीबॉल प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग का ख़िताब राजस्थान टीम ने हासिल कर लिया है।रविवार देर रात तक चलने वाले पुरुषो के फाइनल मैच में राजस्थान ने तमिलनाडु को 25-21,21-25,25-30,16-25 व 18-16 से हराया है।राजस्थान पहली बार इस प्रतियोगिता में जीत हासिल कर चैंपियन बना है। राजस्थान टीम के परमजीतराव टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी बने। मंगलवार सुबह जयपुर पहुंचने पर टीम का भव्य स्वागत किया गया। और संघ की तरफ से खिलाड़ियों को नगद पुरूस्कार देकर सम्मानित भी किया जाएगा।
Tags national vollyball tournamrent rajasthan team Volleyball tournament
Check Also
14 साल बाद सबसे गर्म नवंबर
Share this on WhatsAppतानिया शर्मा ठंड की दस्तक के बाद भी देश के कई हिस्सों …