जयपुर, राजस्थान दिवस मनाने की तैयारियां अभी से शुरू हो गईं हैं। इसके मद्देनजर प्रमुख शासन सचिव पर्यटन सुबोध अग्रवाल ने आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की। २7 मार्च से राजस्थान फेस्टिवल की शुरूआत होगी। 30 मार्च तक चलने वाले इस फेस्टिवल में ग्रामीण और पारंपरिक खेलकूद प्रतियोगिताएं, साइकल मैराथन, रन फॉर राजस्थान, अल्बर्ट हॉल पर मेगा ईवनिंग शो, पुलिस टैटू शो सहित धार्मिक स्थलों पर कार्यक्र्रम होंगे।
Check Also
14 साल बाद सबसे गर्म नवंबर
Share this on WhatsAppतानिया शर्मा ठंड की दस्तक के बाद भी देश के कई हिस्सों …