Home / News / राजस्थान यूनिवर्सिटी में पीजी के सेमेस्टर परीक्षा आवेदन आज से

राजस्थान यूनिवर्सिटी में पीजी के सेमेस्टर परीक्षा आवेदन आज से

पीजी सेमेस्टर के लिए राजस्थान यूनिवर्सिटी के सभी  परीक्षा आवेदन सोमवार 27 नवम्बर से 30 नवंबर तक  भरे जाएंगे। यह आवेदन ऑफलाइन माध्यम से  भरे जाएंगे। इसके लिए पीजी सेमेस्टर के विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी  वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करना  होगा। और फिर उसे भरकर सम्बंधित विभाग में जमा कराना होगा। एग्जाम फॉर्म के साथ में विद्यार्थियों को एग्जाम  फीस डीडी  के माध्यम से जमा करनी होगी।

विश्वविध्यालय के एग्जाम कंट्रोलर वीके गुप्ता का का कहना है की एग्जाम फॉर्मसे  से सम्बंधित सभी जानकारी और दिशा-निर्देश  यूनिवर्सिटी  की वेबसाइट पर दिए गए है। सभी पीजी सेमेस्टर के विद्यार्थी फॉर्म भरते  समय दिए गए  दिशा -निर्देशो को जरुर पढ़ले।

 

Check Also

1463 दिन बाद रद्द हुआ IPL मैच

1463 दिन बाद रद्द हुआ IPL मैच

Share this on WhatsAppइंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को 2 मुकाबले खेले गए। लखनऊ के …