ट्रंप बने टाइम के पर्सन ऑफ द ईयर

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को टाइम मेगजीन के संपादक मंडल ने टाइम पर्सन ऑफ द ईयर 2016 घोषित किया है। टाइम पत्रिका 1927 के बाद से हर वर्ष उस व्यक्तित्व को पर्सन ऑफ द ईयर चुनती है जिसने साल भर में अच्छे या बुरे तौर पर दुनियां को सबसे ज्यादा प्रभावित किया हो।  पत्रिका ने लिखा है कि इस साल डोनाल्ड ट्रंप को पर्सन ऑफ द ईयर इसलिए चुना गया है कि उन्होंने याद दिलाया है कि डेमागॉजी(जनभावनाओं का दोहन करने वाली भाषणबाजी) निराशा पर पलती है। और कोई भी सच उतना ही शक्तिशाली होता है जितना कि उसे बोलने वालों की विश्वसनीयता होती है। ट्रंप को उन छुपे मतदाताओं के गुस्से और डर को मुख्य धारा में लाकर उन्हें शक्ति देने के लिए चुना गया है। टाइम के पर्सन ऑफ द ईयर की दौड़ में अमेरिका के मौजुदा राष्ट्रपति बराक ओबामा, विकिलिक्स के संस्थापक जुलियन अंसाज, भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी, फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग और अमेरिकी नेता हिलेरी क्लिंटन भी शामिल है।

Check Also

INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …