Breaking News
Home / News / ऊर्जा 2021 के साथ नए सत्र की शुरूआत

ऊर्जा 2021 के साथ नए सत्र की शुरूआत

2 अगस्त। विद्याधर नगर स्थित बियानी गर्ल्स कॉलेज में द्वितीय और तृतीय वर्ष की छात्राओं के लिए सोमवार से 6 दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम ऊर्जा-2021 का आगाज हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना से हुई। कार्यक्रम के पहले सत्र में कॉलेज के एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. संजय बियानी ने छात्राओं को मोटिवेट करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथसाथ हमें पर्नसनेलिटी डवलपमेंट के लिए भी बहुत कुछ सीखना चाहिए। हमें हमेशामे आय हेल्प यू और थैंक यू जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए।

इसीे के साथ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मिसेज यूनिवर्स 2017 पल्लवी कौशिक ने छात्राओं को मोडलिंग और फैशन इंडस्ट्री में कॅरियर के बारे में जानकारी दी। कोरियोग्राफर विकास सक्सेना ने छात्राओं को जुम्बा के द्वारा एनर्जी और फिजिकल फिटनेस के टिप्स दिए। कार्यक्रम के आखिरी सत्र में डॉ. दीप श्री शर्मा ने हैल्थ और डाइट के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ. नेहा पांडे ने छात्राओं का नए सत्र में स्वागत किया और उन्हें कोरोनोकाल जैसी विषमपरिस्थितियों में भी अपने आप को पॉजिटिव रखते हुए अपने लक्ष्य को पाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया।

 

Check Also

कांग्रेस की छठी सूची; राजस्थान में चार, तमिलनाडु में एक उम्मीदवार का एलान

Share this on WhatsAppराइटर : अनुष्का शर्मा आम चुनाव के लिए कांग्रेस की छठी सूची; …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app