Home / News / मोदी-ट्रम्प मुलाकात

मोदी-ट्रम्प मुलाकात

वॉशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से पहली ही मुलाकात भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भाव-विहोर कर गई। ट्रम्प ने मोदी के सम्मान मंे अगवानी के लिए पत्नी सहित स्वयं ही व्हाइट हाउस से बाहर आकर मोदी का स्वागत किया। मोदी भारतीय समयानुसार रात 1. 20 बजे ट्रम्प से मिले। दोनांे नेताआंे ने पहले 20 मिनिट तक अकेले मंे चर्चा की। यह दोनांे ही नेताआंे की पहली बहुत ही उत्साह वर्धक मुलाकात थी। इस दौरान आतंकवाद से मुकाबला, रक्षा सहयोग, एच 1 बी वीसा सहित विभिन्न मुद्दांे पर चर्चा हुई। विशेष यह रहा कि इस मुलाकात से पहले अमेरिका ने कश्मीरी आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया।

Check Also

1463 दिन बाद रद्द हुआ IPL मैच

1463 दिन बाद रद्द हुआ IPL मैच

Share this on WhatsAppइंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को 2 मुकाबले खेले गए। लखनऊ के …