Breaking News
Home / News / India / मनरेगा में रोजगार के लिए भी देना होगा आधार नंबर

मनरेगा में रोजगार के लिए भी देना होगा आधार नंबर

नई दिल्ली। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना यानि की मनरेगा में रोजगार पाने के लिए अब सरकार ने 1 अप्रेल से आधार नंबर को जरूरी कर दिया है जिससे 1 अप्रेल के बाद बिना आधार कार्ड वाले मनरेगा में रोजगार से वंचित हो जाएंगे। जानकारी के मुताबिक सभी पंजीकृत श्रमिकों को 31 मार्च तक आधार कार्ड नंबर बताना होगा वहीं जिनको आधार नहीं मिल पाया है वो पहचान के रूप में राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस,वोटर आईटी,किसान पासबुक,रोजगार कार्ड और तहसीलदार की ओर से मिले सर्टिफिकेट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Check Also

प्रत्यूष धीमान पहुंचे बियानी कॉलेज किया युवाओं के दिलों पर राज

Share this on WhatsApp  अनुष्का शर्मा ।   अजियत’ हीरिये , नैनों में डूबे से …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app