16 साल की कियारा ने संतरे और रुचिरा (एवोकैडो) फलों के छीलके से ऐसा पॉलीमर बनाया है जो पानी सकता है । इस से मिट्टी में नमी बनी रहती है । सूखे के इस समाधान के लिए कियारा को इस साल ‘गूगल साइंस फेयर’ में 50,000 डॉलर (3.35 लाख रु.) का अवार्ड मिला है । इस प्रतियोगिता में 13-18 साल के बाल-वैज्ञानिक भाग लेते है । उन्हें दुनिया की बड़ी चुनोतियां का समाधान निकलना होता है । कियारा को भरोसा है की उनके पॉलीमर से किसानों को काफी मदद मिलेगी और खाद सुरक्षा 73% बढ़ जायेगी । अब वह संतरे के छीलके से बने पॉलीमर से पानी फ़िल्टर करने पर प्रयोग कर रही है
Check Also
उदयपुर के मानस का नाम इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में हुआ दर्ज
Share this on WhatsAppमानस ने 41 मिनट 24 सेकंड में गणित के 150 questions को …