जयपुर, जयपुर ऑबसटेट्रिकस एंड गायनोकोलोजिकल सोसायटी के तत्वावधान में एसएमएस अस्पताल परिसर स्थित ऑडिटोरियम में शनिवार से दो दिवसीय ‘प्रीग-मेडिकॉन-2018’ कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। इस कॉन्फ्रेंस मेें 500 से ज्यादा गायनी चिकित्सक शामिल होंगे। कॉन्फ्रें स की आयोजन अध्यक्ष डॉ.बी.एस.मीणा व आयोजन सचिव डॉ. पुष्पा नागर ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान गर्भवती की जटिलताओं में डायबिटीज, हाइपरटेंशन व दौरे आना प्रमुख हैं। कार्यशाला में के गर्भावस्था के दौरान मलेरिया,डेंगू,चिकनगुनिया,स्क्रव टाइफस, एनीमिया,कैंसर, मिर्गी, हार्ट, लीवर डिजीज, थ्रोमबोसाइटोपीनिया व थायराइड जैसी बीमारियों पर रोकथाम के उपायों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
Check Also
14 साल बाद सबसे गर्म नवंबर
Share this on WhatsAppतानिया शर्मा ठंड की दस्तक के बाद भी देश के कई हिस्सों …