जयपुर, 13 दिसम्बर। जयपुर रूरल हैल्थ एण्ड डवलपमेंट ट्रस्ट की ओर से संचालित बियानी मेडिकल एण्ड डेंटल कॉलेज व मंदिर का लोकार्पण समारोह कालवाड रोड स्थित चम्पापुरा में बुधवार को आयोजित किया जाएगा।
जयपुर रूरल हैल्थ एण्ड डवलपमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. राजीव बियानी ने बताया कि बुधवार बियानी मेडिकल एण्ड डेंटल कॉलेज व मंदिर का लोकार्पण तपस्वी आत्मानंद दास महात्यागी नेपाली बाबा द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दक्षिणमुखी बालाजी धाम मंदिर के स्वामी बालमुकुन्दाचार्य होगें। समारोह बुधवार को 11 बजे आयोजित किया जाएगा।
Check Also
सुबह खाली पेट अंजीर खाने के जबरदस्त फायदे
Share this on WhatsAppतानिया शर्मा सुबह-सुबह कुछ हेल्दी खाना चाहिए, ऐसे में आप अंजीर का …