Home / News / India / मिली पहली हमसफर ट्रेन, चलेगी उदयपुर से दिल्ली वाया जयपुर

मिली पहली हमसफर ट्रेन, चलेगी उदयपुर से दिल्ली वाया जयपुर

जयपुर को रेलवे बोर्ड से पहली हमसफर ट्रेन मिली है। यह ट्रेन उदयपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच चलेगी। इस हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत 24 फरवरी से होगी। यह ट्रेन जयपुर, अलवर होते हुए जाएगी। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी।

खास बात यह है कि यह पूरी ट्रेन थर्ड एसी होगी। उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला वीकली राजस्थान हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन 24 फरवरी से प्रत्येक शनिवार को उदयपुर से रात 23:10 बजे रवाना होकर रविवार को सुबह 7:05 बजे जयपुर तथा 12:15 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। इसी तरह यह ट्रेन दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी वीकली राजस्थान हमसफर एक्सप्रेस 25 फरवरी से प्रत्येक रविवार को दिल्ली सराय रोहिल्ला से शाम 16:20 रवाना होकर 21:05 जयपुर और सोमवार सुबह 4:55 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।

Check Also

IPL का गणित, प्लेऑफ से एक जीत दूर गुजरात

IPL का गणित, प्लेऑफ से एक जीत दूर गुजरात

Share this on WhatsAppइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लीग स्टेज के 52 मैच खत्म होने …