Sunday , December 3 2023
Home / Education / पीएम ने कहा एक महीने पहले पेश होगा आम बजट

पीएम ने कहा एक महीने पहले पेश होगा आम बजट

पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि योजनाओं पर जल्द अमल शुरू करने के लिए केंद्रीय बजट को एक महीना पहले पेश किया जाएगा  उन्होंने राज्यों से भी आग्रह किया कि इसका लाभ उठाने के लिए वह अपनी योजनाओं को इसी के अनुरूप आगे बढ़ाएं प्रधानमंत्री ने ‘सक्रिय संचालन और समय पर क्रियान्वयन’ यानी ‘प्रगति’ की मासिक बैठक में इस मुद्दे का जिक्र किया  यह सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी आधारित (आईसीटी) प्लेटफॉर्म है. इसके जरिये प्रधानमंत्री हर महीने राज्यों के शीर्ष अधिकारियों के साथ कार्यक्रमों और योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा करते हैं प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक वक्तव्य में कहा गया है, ‘प्रधानमंत्री ने कहा कि आम बजट को एक महीना पहले पेश किया जा रहा है ताकि विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों को तेजी से अमल में लाया जा सके

Check Also

अमेरिका ने इस साल 36% ज्यादा भारतीयों को दिया वीजा !

अमेरिका ने इस साल 36% ज्यादा भारतीयों को दिया वीजा !

Share this on WhatsAppराधिका अग्रवाल   अमेरिकी वीजा मिलने के मामले में भारत युएस की …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app