Sunday , December 3 2023
Home / Education / मरूस्थल के जिले शिक्षा मंे उच्च स्थान पर

मरूस्थल के जिले शिक्षा मंे उच्च स्थान पर

राजस्थान मंे शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए सरकार ने हर जिले की ग्राम पंचायत मंे आदर्श और उत्कृष्ट स्कूल बनाए हैं। अन्य सभी स्कूलांे को इसी आधार पर स्वयं का ढालना है। हाल ही मंे संपन्न हुई कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस के दौरान शिक्षा विभाग ने इन आदर्श-उत्कृष्ट स्कूलांे के प्रदर्शन के आधार पर ही सभी जिलांे की रैकिंग जारी की तो आश्चर्य वाली यह बात सामने आई कि टॉप 15 मंे जहां सबसे कम 351 आदर्श स्कूलांे वाला चुरू जिला शीर्ष पर था वहीं सबसे अधिक 467 आदर्श स्कूलांे वाला जयपुर 15वें पायदान पर था। टॉप 3 स्थानांे पर आमतौर पर पिछड़े माने जाने वाले रेगिस्तानी जिले चुरू, बीकानेर और जैसलमेर का कब्जा रहा।

Check Also

केंद्र का दावा- आधार दुनिया की सबसे भरोसेमंद डिजिटल ID

केंद्र का दावा- आधार दुनिया की सबसे भरोसेमंद डिजिटल ID

Share this on WhatsAppभारत सरकार ने ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्‍वेस्‍टर्स सर्विस की रिपोर्ट को …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app